- पहला पन्ना
- धर्म
- Pics:सावन का पहला सोमवार
सावन के पहले सोमवार पर देशभर के शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा और मंदिर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज उठे. सावन माह में सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए सबसे पवित्र माना जाता है. सुबह से ही देशभर के मंदिरों में शिवभक्त भगवान शंकर को बेलपत्र, दूध, धतूरा और फूल आदि चढ़ाने के लिए लंबी लाइनों में खड़े देखीं गईं.. भगवान भोलेनाथ को जल और दुग्ध से स्नान कराने की जैसे होड़ सी लगी रही. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ, उज्जैन में महाकाल, देवघर के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वैसे तो पूरा मास शिव भक्तों के कल्याण के लिए माना जाता है, लेकिन सोमवार, त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि के दिन व्रत रख विधि-विधान से पूजा करने की मान्यता है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने कहा कि इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे पहला 14, दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा चार अगस्त को.